राजस्थान रायल्स मेरे लिए सिर्फ़ एक टीम नहीं, बल्कि मेरा घर है
बोले-रविंद्र जडेजा
नयी दिल्ली (एजेंसियां)। इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने २०२६ आईपीएल सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स में अपनी शानदार वापसी पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आरआर ने ही उन्हें पहला बड़ा मंच और जीत का पहला स्वाद दिया था, इसलिए यहां लौटना उनके लिए घर वापस आने जैसा है। आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े ट्रेडों में से एक में, संजू सैमसन को चेन्नई भेजा गया, जबकि आरआर को बदले में रवींद्र जडेजा और सैम करन मिले। यह ट्रेड क्रिकेट जगत में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। जडेजा ने टीम की वेबसाइट पर कहा, राजस्थान रॉयल्स ने मुझे मेरा पहला प्लेटफॉर्म दिया। यहां लौटना सिर्फ टीम में वापसी नहीं, बल्कि घर वापसी जैसा है। मैंने यहां अपना पहला आईपीएल जीता था और उम्मीद है कि वर्तमान टीम के साथ और भी खिताब जीतूंगा। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने २०२६ सीजन की रिटेंशन की समयसीमा से पहले ८ खिलाड़ियों के ट्रेड की पुष्टि की है। इनमें रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन का नाम भी शामिल है। ऑलराउंडर जडेजा को राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड किया गया है, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। १२ सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स सीएसके का प्रतिनिधित्व करने वाले रवींद्र जडेजा ने २५४ से ज्यादा आईपीएल मैच खेले, जिसमें ३,२६० रन बनाने के साथ १७० विकेट हासिल किए हैं। रवींद्र जडेजा लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। ट्रेड एग्रीमेंट के तहत उनकी लीग फीस १८ करोड़ रुपये से घटाकर १४ करोड़ रुपये कर दी गई है। दूसरी ओर, सैमसन अपनी मौजूदा १८ करोड़ रुपये की लीग फीस पर सीएसके का प्रतिनिधित्व करेंगे। २०१३ में अपने आईपीएल डेब्यू के बाद से इस सीनियर खिलाड़ी ने अधिकांश सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेले। हालांकि, २०१६ और २०१७ में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेला। राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद रविंद्र जडेजा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, राजस्थान रॉयल्स ने मुझे मेरा पहला मंच और जीत का पहला स्वाद दिया। उन्होंने आगे कहा, वापसी करना खास लगता है। यह मेरे लिए सिर्फ़ एक टीम नहीं, बल्कि मेरा घर है। राजस्थान रॉयल्स में ही मैंने अपना पहला आईपीएल जीता था और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने मौजूदा खिलाड़ियों के साथ और भी टाइटल जीतूंगा। इंगलैण्ड के ऑलराउंडर सैम करन एक सफल ट्रेड के बाद अपनी मौजूदा २.४ करोड़ रुपये की आईपीएल फीस पर चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स में ट्रांसफर होंगे। २७ वर्षीय खिलाड़ी ने ६४ आईपीएल मैच खेले हैं। संजू राजस्थान से चेन्नई गए हैं। इसके बदले सीएसके ने जडेजा और करन को राजस्थान रॉयल्स को ट्रेड किया है।
———————
जडेजा को चेन्नई टीम से बाहर रखना कठिन फैसला

बोले-काशी विश्वनाथन
नयी दिल्ली (एजेंसियां)। आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े ट्रेड की घोषणा हो गई है। राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन आईपीएल २०२६ में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे, जबकि सीएसके के दिग्गज रवींद्र जडेजा और इंगलैण्ड के सैम करन को आरआर ने अपनी टीम में शामिल किया है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने रवींद्र जडेजा को सीएसके से बाहर करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि फ्रेंचाइजी को क्यों ये फैसला लेना पड़ा। विश्वनाथन ने कहा कि यह फैसला कठिन था, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार में जडेजा से लंबी बात चीत हुई है। काशी विश्वनाथन ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को टॉप ऑर्डर में एक भारतीय बल्लेबाज की जरूरत महसूस हुई। ऑक्शन में ज्यादा भारतीय बल्लेबाज उपलब्ध नहीं होंगे, इसलिए हमने सोचा कि एक भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज को पाने का सबसे अच्छा तरीका ट्रेड विंडो के जरिए टीम को खरीदना होगा। और इसलिए हमें यह फैसला लेना पड़ा, और यह फैसला टीम मैनेजमेंट ने लिया है और जड्डू को टीम से बाहर रखना एक बहुत ही कठिन फैसला है, जो सालों से सीएसके की सफलता में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह संभवत: एक टीम मैनेजमेंट के रूप में सीएसके द्वारा लिए गए सबसे कठिन फैसलों में से एक था। इस समय सीएसके के बदलाव को देखते हुए, टीम मैनेजमेंट ने सबसे मुश्किल फैसला लिया। यह जरूरी है कि हम संबंधित खिलाड़ियों से परामर्श करें, और आपसी सहमति के बाद ही हमने यह निर्णय लिया। सीएसके के सीईओ ने आगे कहा, जब मैंने जडेजा से बात की तो उन्होंने भी साफ तौर पर कहा था कि अगर उनके लिए कोई मौका है तो जरूर करें। उन्हें भी लगता है कि वह सफेद गेंद से अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। इसलिए उन्हें भी लगा कि उन्हें ब्रेक मिल सकता है। भावनात्मक रूप से फैंस बहुत ज्यादा परेशान होंगे क्योंकि उन्हें पहले ही फैंस से ढेर सारे संदेश मिल चुके हैं। संजू को लेकर उन्होंने कहा कि वह आईपीएल के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने ४५०० से अधिक रन बनाए हैं और वह राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व भी कर चुके हैं।
————————





