गया/इमामगंज/डुमरिया (ससू)। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया थाना क्षेत्र के मजहरी खुर्द के जंगल में कोबरा एवं सीआरपीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मंगलवार की संध्या चली घंटों मुठभेड़ में चार कुख्यात नक्सली ढेर हो गये। कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस के जवानों को यह सफलता मिली है।
कई घंटों तक चले मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के इस मंसूबे को ध्वस्त किया और चार नक्सलियों को मार गिराया। मौके पर वरीय अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची है। मारे गये नक्सलियों में जोनल कमांडर अमरेश भोक्ता, सबजोन कमांडेंट शिव पूजन भुइयां, श्रीकांत तथा उदय पासवान का नाम शामिल है।
जानकारी के मुताबिक डुमरिया थाना क्षेत्र के मजहरी खुर्द के जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर कोबरा व सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की जिसमें चार नक्सली ढेर हो गए। मुठभेड़ में कोबरा एवं सीआरपीएफ के जवानों ने एके-47 हथियार भी बरामद किये हैं। इस घटना की पुष्टि करते हुए गया सीआरपीएफ के स्थानीय कमांडेड मोतीलाल कुमार ने बताया की सीआरपीएफ एवं कोबरा के जवानों के बीच कई घंटों तक चली मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं। इसके बाद अभी उस इलाका में पुलिस सर्च आपरेशन चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में हमारे कोई जवान की हत्या की खबर नहीं है।
इधर एसएसपी आदित्य कुमार ने इस संबंधमें बताया कि सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान डुमरिया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक स्थान पर नक्सलियों के छुपे होने की सूचना मिलते ही संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम को देखते ही नक्सली पोजीशन में आ गए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते हुए जवानों ने चार नक्सलियों को मौके पर मार गिराया। एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ, कोबरा सहित जिला पुलिस टीम से कोई हताहत नहीं है।