खेल

नयी सीएसी लेगी चयनकर्ताओंका साक्षात्कार


नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। बीसीसीआईकी आम सभा (एजीएम) गुरुवारको नयी क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का गठन करेगी जो फरवरीमें इंगलैण्डके खिलाफ होने वाली शृंखलासे पहले तीन राष्ट्रीय चयनकर्ताओंको चुनेगी। मदनलालकी अध्यक्षतामें समितिका गठन सिर्फ एक बैठकके लिए किया गया था।। बीसीसीआईके एक वरिष्ठ सूत्रने बताया मदनलाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाईकको सिर्फ एक बैठकके लिए नियुक्त किया गया था जिसमें सुनील जोशी और हरविंदर सिंहको चयनकर्ता चुना गया। उन्होंने कहा एजीएमके बाद सभी क्रिकेट समितियों का गठन किया जायेगा इसलिए नयी सीएसीका भी गठन होगा और इसके बाद साक्षात्कारकी प्रक्रिया शुरू होनेकी उम्मीद है। तीन क्षेत्रोंसे चयनकर्ताओंके पदोंके लिए सबसे बड़ा नाम पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकरका है जिन्होंने राष्ट्रीय टीमके लिए सभी प्रारूपोंमें २०० से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। अगरकर पश्चिम क्षेत्रसे कुरुविलाके साथ दावेदार हैं जबकि उत्तर क्षेत्रसे मनिंदर सिंह और चेतन शर्माने आवेदन किया है। पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज शिव सुंदरदास पूर्व क्षेत्रसे आवेदन करने वाले बड़े पूर्व खिलाड़ी हैं।