बिजनेस

एसकेएफने की नकली उत्पादोंको जब्त करनेकी घोषणा


एसकेएफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिये असली और भरोसेमंद उत्पाद सुनिश्चित करने की अपनी मौजूदा पहल के हिस्से के तौर पर, हाल ही में वाराणसी के काशीपुरा और चेतगंज के मेन बीयरिंग मार्केट के सात नकली विक्रेताओं से ”एसकेएफ’ मार्क वाले कई उत्पादों को जब्त करने की घोषणा की है। यह व्यापारी एसकेएफ के गैर अधिकृत ट्रेडर्स थे। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने एसकेएफ इंडिया के सहयोग से छापा मारा था। एसकेएफ के पैक वाली और विभिन्न प्रकारों तथा आकारों वाली करीब 20,000 नकली बीयरिंग्स, जिनका इस्तेमाल औद्योगिक और ऑटोमोटिव क्षेत्र में किया जाता है, जब्त की गईं। नकली उत्पाद असली जैसे ही दिखाई पड़ते हैं और एसकेएफ का प्रशिक्षित कर्मचारी ही इसकी पहचान कर सकता है कि उत्पाद असली है या नहीं।