Latest News मनोरंजन

‘चांदनी’ और ‘सिलसिला’ जैसी फिल्में लिखने वाले दिग्गज फिल्म मेकर सागर सरहदी का निधन,


हिंदी सिनेमा के दिग्गज पटकथा लेखक और संवाद लेखक साथ ही फेमस निर्देशक सागर सरहदी sagar sarhadi का आज निधन हो गया है. उनकी उम्र 88 साल थी. उन्होंने आखिरी दिनों में खाना-पीना छोड़ दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हार्ट प्रॉब्लम की वजह से मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सागर सरहदी ने फिल्म नूरी, बाजार, अमिताभ बच्चन की फिल्म कभी कभी, अमिताभ, शशि कपूर, जया बच्चन, रेखा की फिल्म सिलसिला, चांदनी, दीवाना और कहो ना प्यार है, बाजार और चौसर जैसी हिट फिल्मों की स्क्रीप्ट लिखी थीं.

सागर सरहदी का असली नाम गंगा सागर तलवार था. उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म कभी कभी से अपनी पहचान हासिल की. उन्हें बेस्ट डायलॉग के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था.

बताते चलें कि सागर सरहदी का जन्म 11 मई 1933 को पाकिस्तान में हुआ था. लेखर पाकिस्तान से अपना घर छोड़कर पहले दिल्ली के किंग्सवे कैंप आए और फिर मुंबई की एक पिछली बस्ती रहे. एक बड़े संघर्ष के बाद सागर को हिंदी सिनेमा में एक खास मुकाम मिला था.