पटना (हि.स.)। बिहार में राजग की नई सरकार के गठन के बाद नीतीश सरकार के दोनोंउप मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं। नई दिल्ली पहुंचने पर दोनों उप मुख्यमंत्रियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से स्वागत किया। इसके बाद दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की। गुरुवार को दोनों उप मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी बुधवार को आज सुबह पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने शिष्टाचार मुलाकात को दौरान बिहार में चल रहे नीतीश सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान राष्ट्रपति को भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम सभी वे सभी काम करेंगे जो बिहार के विकास के लिए हमने सोच रखा है। तारकेश्वर प्रसाद ने विश्वास जताया कि बिहार की डबल इंजन की सरकार का लाभ हम सभी को मिलेगा और बिहार भी भारत की तरह आत्मनिर्भर बनेगा।बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने बुधवार को ही केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से भी मुलाकात की है। पीयूष गोयल से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने बिहार में चल रही रेल परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। आज सुबह दिल्लीपहुंचने पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि वो राष्ट्रपति से और प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात के लिए पहुंचे हैं। बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कुछ अन्य केन्द्रीय मंत्रियों से मिलेंगे और बिहार के लिए यहां से कुछ न कुछ लेकर ही जाएंगे। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम सभी काम को पूरा करेंगे और बिहार के विकास को लेकर जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए हम बातचीत करेंगे।
Related Articles
दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा पर पथराव, सब इंस्पेक्टर हुआ घायल
Post Views: 1,038 नई दिल्ली । दिल्ली में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान पथराव हो गया। इस पथराव के बाद कुछ समय के लिए वहां पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर मदालाल जख्मी हो गए हैं वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं। […]
पीएम मोदी ने दी देवघर एयरपोर्ट की सौगात, बोले- मुझे झारखंड के विकास का सौभाग्य मिला
Post Views: 1,198 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड के देवघर पहुंच गए है। यहां उन्होंने 16 हजार करोड़ से अधिक की देवघर एम्स, हवाई अड्डे और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। यहां उनका साढ़े तीन घंटे का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी 14 जुलाई को वीडियो […]
अमित शाह और योगी आज सहारनपुर आएंगे
Post Views: 627 सहारनपुर, । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सहारनपुर आएंगे। जनता रोड स्थित पुंवारका में बनने वाले मां शाकंभरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक वे दोपहर साढ़े 12 बजे दिल्ली से हेलीकाप्टर से चलेंगे […]