प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब एक्जाम वॉरियर्स (Exam Warriors) का नया एडिशन जारी हो गया है. पीएम मोदी ने सोमवार को ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के नए संस्करण की जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि #ExamWarriors का ये संस्करण छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए बहुमूल्य इनपुट से समृद्ध है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एग्जाम वॉरियर्स के नए संस्करण में पर्याप्त नए हिस्से जोड़े गए हैं, जो छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को पसंद आएंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा, मुझे साझा करते हुए खुशी हो रही है कि एग्जाम वॉरियर्स का नया संस्करण अब उपलब्ध है. किताब में नए मंत्र और कई रोचक एक्टीविटिज हैं. एग्जम वॉरियर बुक एग्जाम से पहले तनावमुक्त रखने में मदद करती है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी में मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में एग्जाम वॉरियर्स किताब के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि पुस्तक में कुछ नए मंत्र जोड़े हैं. अब इसमें अभिभावकों के लिए भी कुछ जानकारियां शामिल की गई हैं जो एग्जाम वॉरियर्स को प्रेरित करने में मदद करेंगी.