Latest News बिजनेस

ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में भी गिरे सोने के दाम,


अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी गिर कर 1701.03 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी गिर कर 1711.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार की इस गिरावट की वजह से भारतीय बाजार में भी दाम गिरे और मंगलवार को एमसीएक्स में इसकी कीमत 0.4 फीसदी गिर कर 44,538 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई. यह लगातार चौथे सेशन में आई गिरावट है. सिल्वर में 0.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 63,985 रुपये प्रति किलो पर आ गया. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत घट कर 44,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई. वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई.

महंगाई बढ़ी तो गोल्ड में बढ़ेगा निवेश

जहां तक अंतरराष्ट्रीय बाजार का सवाल है तो डॉलर की कीमतों में तेजी और कोरोना संक्रमण के वैक्सीनेशन में तेजी की वजह से महंगाई का दबाव बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. फिलहाल महंगे डॉलर के दबाव में गोल्ड नीचे चला गया है लेकिन यह स्थिति ज्यादा दिनों तक नहीं भी रह सकती क्योंकि निवेशक महंगाई की हेजिंग के लिए गोल्ड में निवेश बढ़ा सकते हैं. भारत में गोल्ड के दाम में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन शादियों और त्योहारी सीजन की वजह से सोने की डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी होगी. पिछले साल अगस्त में सोना ₹56200 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. उस वक्त कोरोनावायरस के कारण ज्यादातर लोग सोने में निवेश कर रहे थे. अब तक गोल्ड 11 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक टूट चुका है.