सकलडीहा। स्थानीय तहसीलदार कार्यालय के बाहर तैनात गार्ड द्वारा फरियादी और अधिवक्ताओं को रोके जाने पर भड़के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए विरोध में प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा सुबह से अपने कार्यालय में बैठकर आफिस और फरियादियों के समस्या का कार्य का निपटारा कर रही थी। इसी बीच कुछ फरियादी और अधिवक्ता अपने कार्य के सिलसिले में तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। लेकिन गार्ड द्वारा फरियादी और अधिवक्ताओं को अंदर जाने पर रोक दिया। जिसपर अधिवक्ता और फरियादियों ने गार्ड पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। वहीं हो-हल्ला सुनकर बाहर आयीं तहसीलदार ने आन्दोलित लोगों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देकर शांत कराया। इस बाबत तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा ने बताया कि होली की छुट्टी के कारण कुछ कार्य पेडिंग पड़ा था। जिसका निस्तारण किया जा रहा था। उसी दौरान कुछ लोग पहुंच आये थे। सभी के प्रार्थना पत्र को लेकर आवश्यक कार्यवाई किया जा रहा है। इस मौके पर अधिवक्ता सच्चिदानंद सिंह, विजय प्रताप सिंह सहित अन्य फरियादी व अधिवक्ता मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली। सिंचाई के अभाव में किसानों की सूख रही नर्सरी
Post Views: 295 चंदौली। कृषि प्रधान जनपद में नहरों का जाल बिछा होने के बावजूद किसानों की नर्सरी सूख रही है। एक अनुमान के अनुसार अभी तक जनपद में लगभग २५ फीसदी खेतों में ही नर्सरी डाली गयी। बाकी खेत बुआई के लिए तैयार कर बरसात के इंतजार में सूख रहे हैं। हालत यह हो […]
चंदौली। बेटियों को मिले बराबरी का दर्ज:राजनारायण
Post Views: 589 चंदौली। सपा के प्रमुख प्रदेश महासचिव राजनारायण बिंद ने बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने पर बल दिया। कहा कि बेटियां को बराबरी का दर्जा दे, तभी समाज में व्यापक बदलाव आएगा। आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। लिहाजा बूथ, सेक्टर व जोनल प्रभारी चुनाव को मजबूती से […]
चंदौली। गरीबों में कम्बल का हुआ वितरण
Post Views: 455 इलिया। क्षेत्र के अर्जी कला ग्राम में समाजसेवी सीपी नारायण खरवार द्वारा कंबल वितरण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान कुल 250 गरीब असहायों में कंबल का वितरित किया गया। कंबल पाकर गरीब तबके के लोग जहां निहाल हुए वहीं उनके चेहरे पर खुशी स्पष्ट देखने को मिली। समारोह […]