चंदौली

चन्दौली।कलेक्ट्रेट पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन


चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के तैलचित पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर एवं सरस्वती वंदना कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं को वोटर आईडी/ईपीक कार्ड देकर मतदान के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा इस बार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्तु समावेशी सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर निर्धारित की गई है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु शपथ दिलायी गयी। मतदाता जागरूकता के संबंध में विशेष कार्य करने वाले बच्चों एवं व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु व द्विव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल मतदान की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि द्विव्यांग मतदाता शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर लोकतंत्र में भागीदारी निभाये। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी पुरूष एवं महिला मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किये। कहा कि जनपद के सभी मतदाता अपने निर्वाचन में मतों का प्रयोग अवश्य करें। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार सुविधा, मुकम्मल रहेगी। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करते हुये स्काउट गाइड, स्कूली बच्चों द्वारा गीत, संगीत एवं नुक्कड नाटकों के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद में मतदाता जागरूकता संबंधित उल्लेखनीय कार्य करने वाले द्विव्यांग आईकान राकेश रोशन, महेंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, एडुलिडर्स टीम के सचिन सिंह, निशा सिंह, अरबिन्द कुमार सिंह आदि सहित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज तथा महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के छात्र .छात्राओं व तहसीलों के बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।