अलीगढ़

aligarh: मंडलायुक्त ने किया धनीपुर मंडी, जुलूपुर सिहौर के गेंहू खरीद केंद्र का निरीक्षण


अलीगढ. मंडलायुक्त गौरव दयाल ने मंगलवार को धनीपुर मंडी, गांव जुलूपुर सिंहौर स्थित गेंहू खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में धनीपुर मंडी में खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र प्रभारी कुलदीप सिंह ने क्रय केद्रों पर किसानों द्वारा गेंहू लाने से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 205 कुंतल गेंहू खरीदा गया है. मंडलायुक्त ने मौके पर मौजूद किसान हाजीपुर फत्तेखां निवासी मुकेश कुमार से बातचीत की, जिससे पता चला कि उनकी 40 बीघा जमीन है जिसकी उपज का 60 कुंतल गेंहू बेचने आए हैं. पीसीएफ के केंद्र प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि अब तक 660 कुतल गेंहू की खरीदा गया. केंद्र पर मंडलायुक्त ने जिरौली डोर के किसान सत्यपाल से बातचीत हुई, उसके 99 कुंतल गेंहू की तौल कराई. धनीपुर मंडी में मंडी परिषद के क्रय केन्द्र का भी कमिश्नर ने निरीक्षण किया.
मंडलायुक्त ने क्रय केंद्रों पर समुचित साफ-सफाई और किसानों के बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये. उन्होंने केंद्र प्रभारियों से कहा कि सभी क्रय केन्द्रों पर नमी मापक यंत्र एवं अन्य आवश्यक उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों. सभी गेंहू क्रय केंद्रों पर वजन मशीन, पंखा, किसानों के बैठने एवं पानी पीने की व्यवस्था के साथ बाहर पंडाल लगाकर गेंहू क्रय से संबंधित अन्य जानकारियां किसानों को दें. उन्होंने कहा कि गेंहू सीधे किसानों से क्रय करते हुए उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से 72 घंटे में पैसा भेजें. किसानों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिये सरकार की गाइड लाइन का 100 फीसदी पालन कराएं.