सैयदराजा। नगर पंचायत स्थित एक विद्यालय में हिन्दु युवा वाहिनी के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि चेयरमैन विरेन्द जायसवाल व विशिष्ट अतिथि सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल प्रबंधक सुशील शर्मा ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का शुभारम्भ किया। होली मिलन समारोह में आये हुए सभी लोगों ने एक दूसरे के अबीर.गुलाल लगाकर गले मिलकर एक दूसरे का आशीर्वाद लिया। समिति के सदस्यों मुख्य अतिथि चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल व विशिष्ट अतिथि सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल प्रबंधक सुशील शर्मा सहित आये अतिथियों का माल्यार्पण किया और अंग वस्त्रम् व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन विरेंद्र जायसवाल ने कहा कि होली का त्यौहार हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार पर लोग सारे गिले शिकवे भुलाकर रंग अबीर-गुलाल लगाकर गले मिलकर एक दूसरे का आशीर्वाद लेते हैं। इस दौरान भगवान दास कशौधन, व्यापार हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष आज़ाद अग्रहरी, सभासद नामवर प्रसाद, पूर्व सभासद व सभासद पति भगवती चरण वर्मा उर्फ नगा वर्मा सभासद अमरनाथ गुप्ता, पप्पू गुप्ता, अंकित जायसवाल, कमलाकांत तिवारी, अमित अग्रहरी, अमित वर्मा, विशाल मद्देशिया, रितिक, अभिषेक, प्रदीप कसौधन, प्रवीण तिवारी विक्की केशरी, अभिषेक केशरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सूरज राय ने किया।