चंदौली

चंदौली।कैंडिल मार्च निकालकर दिया श्रद्घांजलि


चहनियां। छत्तीसगढ के बीजापुर में नक्सलियों से लड़ते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले चन्दौली के शहीद धर्मदेव गुप्ता सहित सभी 23 शहीद जवानों को श्रद्धांजली देने व उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करने के लिए सोमवार की देर शाम को भाजयूमो जिला कार्यकारिणी सदस्य अमृत चौरसिया के नेतृत्व में क्षेत्र के नवयुवकों ने कैंडिल मार्च निकालकर भारत माता की जय के नारे लगाये। गौरतलब है कि बीते रविवार की शाम को सर्च आपरेशन से वापस लौट रहे कोबरा कमांडो के जवानों पर नक्सलियों ने फायर झोंक दिया जिसमें 23 जवान शहीद हो गए और 30 से ज्यादा घायल हो गए थे। शहीद जवानों में चन्दौली के शहाबगंज निवासी धर्मदेव गुप्ता भी रहे। जवानों की शहादत से नाराज व व्यथित लोगों ने अलग अलग ढंग से श्रद्धांजली दिया। इसी क्रम मे सोमवार की देर शाम को बलुआ बाजार में भाजयुमो सदस्य अमृत चौरसिया के नेतृत्व मे क्षेत्रीय युवको ने कैंडिल माचज़् निकालकर भारत माता की जय, देश विरोधी ताकते होश में आओ, भारत माता तेरे टुकड़े नही होने देंगे, इंकलाब जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए और बाजार भ्रमण करते हुए गंगा घाट पर पहुंचे। जहां जलती हुयी कैंडिल लगाकर दो मिनट का मौन रहकर शहीदों की शहादत को नमन किया। इस दौरान मुख्य रूप से नीरज साहनी, आकाश, अमित, अजय चौरसिया, अंकित जायसवाल, आशुतोष चौरसिया, सचिन निषाद सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।