पूरे मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो जाएगा जो शनिवार, रविवार से लेकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक रहेगा. सीएम शिवराज ने कहा हम बड़े शहरों में कंटेनमेंट क्षेत्र भी बना रहे हैं. उसे भी बंद किया जाएगा. मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही है.
भोपाल में हाई लेवल बैठककोरोना के हालात की समीक्षा के लिए भोपाल में सीएम हाउस में अहम बैठक हुई. इसमें सीएम शिवराज के साथ सीएस इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, पीएस मुख्यमंत्री, पीएस होम राजेश राजौरा, पीएस हेल्थ मौजूद थे. इनके साथ एडीजी इंटेलिजेंस, कमिश्नर भोपाल संभाग, आईजी भोपाल, कलेक्टर- डीआईजी भोपाल समेत बाकी अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में कोरोना के ताजा हालात की समीक्षा की गयी और उसके बाद दो दिन के लॉक डाउन का फैसला किया गया.
सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वीक
इससे पहले बुधवार को सीएम आवास पर हुई हाईलेवल बैठक में राज्य के सभी सरकारी कार्यालय अगले तीन महीनों तक हफ्ते में पांच ही दिन खोलने का फैसला किया गया था. दफ्तरों का टाइम बढ़ाकर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कर दिया गया है. शनिवार और रविवार को सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू
प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से अगले आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. शनिवार-रविवार टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह की दुकान या प्रतिष्ठान खोलने पर पाबंदी होगी और ऐसा नहीं करने पर प्रशासन सख्ती बरतेगा.सिर्फ दूध-दवा जैसी आवश्यक सेवाओं पर छूट रहेगी.