Latest News खेल

Pakistan vs Sri Lanka Asia cup 2022 : श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया


नई दिल्ली, : एशिया कप 2022 के सुपर फोर के आखिरी मैच में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका के साथ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से बेबस दिखी। पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 121 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। वहीं, श्रीलंका ने 5 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। 

श्रीलंका ने पांच विकेट से जीता मुकाबला

श्रीलंका की पारी का पहला विकेट कुसल मेंडिस के रूप में गिरा जिन्हें गोल्डन डक पर मो. हसनैन ने कैच आउट करवा दिया। श्रीलंका का दूसरा बल्लेबाज गुणथिलाका भी 4 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हुए और उन्हें हारिस राऊफ ने अपनी गेंद पर रिजवान के हाथों कैच करवा दिया। धनंजय डी सिल्वा 12 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाकर बाबर आजम के हाथों कैच आउट हुए। यह विकेट हारिस राऊफ ने लिया।

उस्मान कादिर, जोकि एशिया कप का पहला मैच खेले, उन्होंने भानुका राजपक्षे को 24 रन पर आउट कर दिया। हारिस रऊफ ने उनका कैच लिया। गौरतलब है कि पथुम निसानका ने इस मैच में शानदार अर्धशतक जमा दिया। इसके बाद दासुन शनाका, मोहम्मद हसनैन की गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। हसन अली ने उनका एक शानदार कैच लिया। वहीं, श्रीलंका ने 17 ओवर में 124 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। बता दें कि आखिरी गेंद पर हसरंगा ने चौका लगाकर यह मैच जीत लिया।

पाकिस्तान की पारी, बाबर आजम ने बनाए 30 रन

पाकिस्तान का पहला विकेट मो. रिजवान के तौर पर गिरा और वो 14 रन बनाकर प्रोमद मधुशान की गेंद पर आउट हो गए। फखर जमां 13 रन बनाकर करुणारत्ने की गेंद पर कैच आउट हो गए। टीम के कप्तान बाबर आजम ने 30 रन की पारी खेली और 29 गेंदों का सामना किया। बाबर आजम को हसरंगा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। खुशदिल शाह ने 4 रन की पारी खेली और कैच आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए।

इफ्तिखार अहमद ने 13 रन पारी खेली और वो हसरंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए तो वहीं आसिफ अली और हसन अली डक पर आउट होकर पवेलियन वापस लौटे। पाकिस्तान का आठवां विकेट उस्मान कादिर के रूप में गिया और वो 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मो. नवाज 26 रन जबकि हारिस राउफ एक रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने तीन विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।

पाकिस्तान की टीम में दो बदलाव

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। शादाब खान और नसीम शाह को आराम दिया गया है और उनकी जगह टीम में उस्मान कादिर और हसन अली को जगह दी गई है। वहीं श्रीलंका की टीम ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। धनंजय डिसिल्वा को टीम में जगह दी गई और प्रमोद मदुशनी ने इस मैच के जरिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान कादिर।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका।