अलीगढ़. हरदुआगंज के साधुआश्रम चौराहे के पास गुरुवार सुबह ट्रक ने बाइक को रौंद दिया, ट्रक के पहिए से कुचलकर बुलंदशहर के युवक की मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिबाई (बुलंदशहर) के गांव शहदमा धर्मपुर निवासी सोनू अतरौली के ग्यासपुरा गांव निवासी पुष्पेंद्र के साथ किसी काम से शहर आ रहा था. गुरूवार सुबह करीब 9 बजे बाइक साधुआश्रम चौराहे के पास पहुंचे थे तभी शहर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार थी, एक्सीडेंट के बाद बाइक से उछलकर गिरा सोनू ट्रक के पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि साथी पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आस-पास के लोगों की भीड एकत्र हो गई. एक्सीडेंट के बाद ग्रामीण पुलिस और एंबुलेंस के लिए फोन करते रहे. हादसे के करीब पौन घंटे के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंची. इससे ग्रामीणों में गुस्से जाहिर किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घायल को मेडिकल काॅलेज भेजा और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस ने हादसे की जानकारी दोनों के परिजनों को दी तो घरों में कोहराम मच गया. घायल के परिजन मेडिकल काॅलेज और मृतक सोनू के परिजन पोस्टमार्टम गृह पहुंच गए.