तीसरे अम्पायरके फैसले पर सवाल
मेलबर्न (एजेन्सियां)। भारत के खिलाफ बाक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को थर्ड अंपायर ने रनआउट नहीं दिया। अब इस फैसले पर विवाद होने लगा है। पूर्व आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने थर्ड अंपायर के इस फैसले को गलत बताया है। वार्न ने सोशल मीडिया पर कहा मैं थर्ड अंपायर की ओर से टिम पेन को रनआउट नहीं दिए जाने से हैरान हूं। मेरे विचार से उनका बैट क्रीज के अंदर आया नहीं था। मैच की पहली पारी के ५५वें ओवर में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन शाट खेलकर रन के लिए दौड़े थे। ग्रीन ने पहले मना किया फिर रन के लिए आगे बढ़ गए। इसके बाद नान स्ट्राइक पर खड़े कप्तान टिम पेन भी रन के लिए दौड़ पड़े। तभी गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथ में पहुंची। उन्होंने बिना देर किए हुए स्टंप बिखेर दिए। टीवी रिप्ले में साफ नजर आया कि पेन का बैट क्रीज के ऊपर था। नियमों के मुताबिक अगर किसी बल्लेबाज का बैट क्रीज लाइन के ऊपर होता तो वह आउट होता है लेकिन थर्ड अंपायर ने पेन को आउट नहीं दिया। टिम पेन १३ रन बनाकर आउट हुए।