News TOP STORIES महाराष्ट्र

शरद पवार अस्पताल में भर्ती, गॉल ब्लैडर में है समस्या, होगी सर्जरी


  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में उनकी एक सर्जरी की जाएगी, जिसके कारण उन्हें भर्ती करवाया गया है.

इस मामले पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा है, ‘हमारी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार साहब को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जैसा कि पहले बताया गया था, कल उनके गॉल ब्लैडर की बीमारी के लिए एक सर्जरी की जाएगी.

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को पेट में अधिक दर्द की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके पेट में काफी वक्त से दर्द की शिकायत है. जांच रिपोर्ट में पता चला कि उनके गॉल ब्लैडर में समस्या है.

वहीं थोड़े दिनों पहले जब पवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तब उनके गॉल ब्लैडर में जो स्टोन था उसे निकाल दिया गया था. हालांकि एक बार फिर से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.