नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का तीसरा मुकाबला अब से कुछ देर में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेइंग
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, निशित राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा
KKR vs SRH Head to Head
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले आइपीएल में खेले गए हैं। इनमें से 12 मुकाबले कोलकाता की टीम ने जीते हैं, जबकि 7 बार बाजी डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने मारी है। पिछले अगर चार मैचों की बात करें तो तीन मुकाबले कोलकाता की टीम ने जीते हैं। वहीं, एक मैच में हैदराबाद को जीत मिली है। पिछले सीजन में दोनों मुकाबले कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद ने गंवाए थे। ऐसे में क्या वार्नर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता को पछाड़कर अपना हिसाब चुकता कर पाएगी? ये देखने वाली बात होगी।