Latest News महाराष्ट्र

कोरोना के चलते महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित,


कोरोना संक्रमण के कारण पैदा हुए हालात के बीच महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परिक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है और ऐसे में बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित करने या फिर ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग काफी दिनों से चली आ रही थी।

बहरहाल, सरकार ने इसे कुछ दिनों के लिए टालने का फैसला किया है। इससे पहले महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी टाल दी गई थी। ये परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी। वहीं, हाल ही में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को भी महाराष्ट्र बोर्ड ने बिना एग्जाम प्रोमोट करने का फैसला किया था।

महाराष्ट्र में अब कब होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम

ऐसे में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सबसे ज्यादा उहापोह की स्थिति थी। बहरहाल, महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री ने इस पर स्थिति स्पष्ट कर दी है। ताजा अपडेट के अनुसार अब कक्षा 12वीं की परीक्षा मई के आखिर में हो सकती है। वहीं 10वीं की परीक्षा जून में कराई जाएगी।