News TOP STORIES नयी दिल्ली बरेली राष्ट्रीय

बंगाल में NRC को लेकर खुलकर बोले शाह, कहा- इससे किसी को नहीं होगा कोई नुकसान


नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव का लेकर गृह मंत्री अमित शाह एक के बाद एक रैलियां कर रहे हैं। आज दार्जीलिंग में रोउ शो के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर भी खुलकर बात की। शाह ने कहा कि इसे लागू करने का अभी कोई प्लान नहीं है। शाह ने कहा कि इसे लागू करने का अभी कोई प्लान नहीं है। अगर ये आया भी तो मैं भरोसा दिलाता हूं कि एनआरसी से गोरखा लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव हम सभी की एक प्रकार से परीक्षा है।

अमित शाह के संबोधन की खास बातें इस प्रकार:-

  • दार्जीलिंग ने देश की आजादी के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
  • आजादी के बाद कांग्रेस, कम्यूनिस्ट और अब ये दीदी इन्होंने दार्जीलिंग के विकास पर फुल स्टाप लगा दिया।
  • दार्जिलिंग से मैं कह कर जाता हूं कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आंदोलन के जितने भी मुकदमें किसी भी गोरखा भाई पर है, सबके सब एक सप्ताह के अंदर वापस लेने का काम भाजपा करेगी।

TMC ने बंगाल में किया शोषण: शाह

  • चाय बागान श्रमिकों के साथ बंगाल में बहुत शोषण हुआ।
  • चाय बागानों के मजदूरों का वेतन हम बढ़ाकर 350 रुपये तक ले जाने का हमारा संकल्प है।
  • भाजपा और गोरखा की एकता को तोड़ने का घिनौना प्रयास TMC और दीदी ने किया है।
  • दीदी और TMC को मुंहतोड़ जवाब देना है। उनको समझाना है कि ऐसे जुल्म करके आप हमें तोड़ नहीं सकती।

दार्जिलिंग के लोगों से किए वादे

  • हम चाय बागान के श्रमिकों का वेतन बढ़ाकर 350 रुपए तक करेंगे।
  • दार्जिलिंग में पीने के पानी की समस्या है, उसे दूर करने लिए हम 600 करोड़ रुपए निवेश करेंगे।
  • उत्तर बंगाल के अंदर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे।