Latest News नयी दिल्ली

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री- वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं, अस्पतालों में बढ़ाए जा रहे हैं


नई दिल्ली, । राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। हर दिन के साथ नए मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को बनाए रखना दिल्ली सरकार के सामने बहुत बड़ी चुनौती है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अभी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में बेडों की संख्या पर्याप्त है।

दिल्ली में उपलब्ध हैं 13000 बिस्तर- सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन ने बताया कि अभी हमारे पास 13,000 बिस्तर हैं और वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं है। अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के मरीजों को भी भर्ती कराया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1,100 बिस्तर मुहैया कराए हैं। अस्पताल के बेड को और बढ़ाने के लिए बातचीत चल रही है।

कोविड केयर सेंटर बढ़ाने पर जोर दे रही है सरकार- सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन ने बताया कि हम अभी दिल्ली में कोविड केयर सेंटर को बढ़ाने पर भी जोर दे रहे हैं। अभी हमारे पास 5525 में 286 कोविड केयर सेंटर हैं, जहां संक्रमित मरीजों को रखा जा रहा है। हालांकि अभी और सेंटर को बढ़ाने की बात चल रही है, इसके लिए हम बैंक्वेंट हॉल और होटल को कोविड केयर सेंटर के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।