पटना

पटना के 14 प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा कोविड का इलाज


(आज समाचार सेवा)

पटना। राजधानी के 14 अन्य प्राइवेट हॉस्पीटल को भी कोविड केयर अस्पताल के रुप में चिन्हित किया गया है जिसमें 199 बेड है। इस प्रकार अब 47 प्राइवेट अस्पताल में कुल 985 बेड हो जायेंगे।

चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों की सूची में श्यान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल फु लवारी शरीफ, आनंदिता हॉस्पिटल राजेंद्र नगर, एसएस हॉस्पिटल अनीसाबाद, आयुष्मान केयर हॉस्पिटल दनियावां, सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मजिस्ट्रेट कॉलोनी, पाम व्यू हॉस्पिटल अंबेडकर पथ पटना, मनोकामना सीसी एंड ई हॉस्पिटल बिग्रहपुर, श्याम हॉस्पिटल कंकड़बाग, सत्यम हॉस्पिटल शेखपुरा बेली रोड, सन हॉस्पिटल कंकड़बाग मेन रोड पटना, कुर्जी होली फैमिली सदाकत आश्रम पटना, तारा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर बीपी कोइराला मार्ग बैंक रोड पटना, एमआर हॉस्पिटल राजा बाजार तथा सत्यव्रत हास्पीटल कंकड़बाग में कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाएगा।