पैक्स एवं व्यापार मंडलों के माध्यम से चार हजार मिट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य
बिहारशरीफ (आससे)। रबी विपणन मौसम 2021-22 अंतर्गत किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संयुक्त सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रबी विपणन मौसम 2021-22 में राज्य के किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति करने हेतु 20 अप्रैल से 15 जुलाई तक का समय निर्धारित करते हुए विस्तृत कार्य योजना का मार्ग निर्देश भेजा है, जिसमें कहा है कि रबी विपणन मौसम 2021-22 के लिए भारत सरकार के द्वारा राज्य को एक लाख मिट्रिक टन गेहूं अधिप्राप्ति का सांकेतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस आलोक में नालंदा जिले के लिए भी लक्ष्य तय किया गया है।
नालंदा जिले में 4000 मिट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। पैक्स एवं व्यापार मंडल के माध्यम से गेहूं की अधिप्राप्ति होगी। 20 अप्रैल से गेहूं के अधिप्राप्ति प्रारंभ करने को कहा गया है।