रायपुर। रामजीलाल अग्रवाल के सुपुत्र, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री, वर्तमान में रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर इस निःशुल्क कोविड अस्पताल की व्यवस्था की गई है।
कृति कोविड केयर सेंटर के बारे कालेज के संचालक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि रायपुर के एजुकेशन हब नरदहा स्थित कृति कालेज में 200 बेड की व्यवस्था की गई हैं जिसमे 50 बिस्तर में ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है। इसका संचालन शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगा। यहां पर कोरोना के सामान्य मरीजों का इलाज किया जा सकेगा, जिसके लिए पर्याप्त मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की गई हैं। शुगर, बीपी, अस्थमा के मरीजों का यहां उपचार नहीं दिया जा सकेगा। यहां भर्ती होने के लिए इन नंबरों 9329113667, 9329114492, 9329452858 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। अग्रवाल परिवार के साथ मानवता चेरीटेबल ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ और सेवा भारती सामाजिक संस्थाएं भी इसके सुव्यवस्थित संचालन के लिए सहयोग कर रहीं हैं। अस्पताल के आरंभ के अवसर पर अग्रवाल परिवार के मुखिया रामजीलाल अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी, रायपुर दक्षिण विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल, CMHO मीरा बघेल, डॉ. विमल चोपड़ा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।