उत्तराखंड रत्न रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने सोमवार को सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. देहरादून में कोविड को देखते हुए उन्होंने बेहद सरल समारोह में उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.
इस दौरान दिल्ली से आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी वर्चुअली जुड़े. उन्होंने कर्नल को सच्चा सिपाही बताते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण की बात कही. उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में बेरोजगारी, पलायन जैसी बड़ी बड़ी समस्याएं हैं, जिन्हें पिछले 20 सालों से बीजेपी-कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार से बदलना नहीं चाहती है. उन्होंने कहा अब कर्नल के आने से आम आदमी पार्टी इनके भ्रष्टाचार को बेनकाब करेगी और उत्तराखंड में बदलाव की नई तस्वीर तैयार करेगी.
20 साल पहले बनाए इस राज्य के लिए कई लोगों ने संघर्ष किया. अपना भविष्य दांव पर लगाया, सिर्फ इस सपने को लेकर की अपना राज्य होगा, अच्छा अस्पताल होगा, अच्छी सड़कें, बिजली, रोजगार मिलेगा, यहां पहाड़ों में खुशहाली आएगी लेकिन आज कोई भी खुशहाल नहीं. पिछले 20 सालों से उत्तराखंड को कुछ नहीं मिला, स्कूल बंद हो रहे, पलायन ने गांव वीरान कर दिया. इसका जिम्मेदार कौन है? सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस जिन्होंने 20 साल उत्तराखंड में आपसी सहमति से राज किया. दोनों के राज में कई बार नेताओं के भ्रष्टाचार के मामले आए, लेकिन आज तक किसी भी दल ने एक दूसरे की जांच नहीं की. ये दोनों दल केवल मलाई खाना जानते हैं और जनता को लूटना जानते हैं.
‘उत्तराखंड का पानी और उत्तराखंड की जवानी अब बर्बाद नहीं होगी’
बीजेपी पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चार साल बाद इन्होंने अपना मुख्यमंत्री बदल दिया, कहा इन्होंने कोई काम नहीं किया. नया सीएम आया, उसने पुराने के फैसले बदल दिए. ये बीजेपी वाले, उत्तराखंड के साथ मजाक कर रहे हैं क्या? केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड का पानी और उत्तराखंड की जवानी अब बर्बाद नहीं होगी. उन्होंने उत्तराखंड की जनता से कहा कि आप अपने रिश्तेदारों से पूछो जो दिल्ली में रहते हैं वहां कैसी सुविधाएं मिलती है. आपको पता चल जाएगा, मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है.