विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और एशियाई खेलों के मौजूदा चैंपियन अमित ने स्थानीय खिलाड़ी तामिर गालानोव को 5-0 से हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई. उन्होंने दमदार खेल दिखाया और रूसी खिलाड़ी को एक भी अंक अर्जित नहीं करने दिया. हरियाणा के 25 साल के मुक्केबाज अमित ने पिछले साल बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था.
भारत के पांच अन्य मुक्केबाजों को टूर्नामेंट में हार के साथ बाहर होना पड़ा. सुमित सांगवान (81 किग्रा), मोहम्मद हसामुद्दीन (57 किग्रा), नमन तंवर (91 किग्रा), ओलिंपिक में जगह बना चुके आशीष कुमार (75 किग्रा) और विनोद तंवर (49 किग्रा) को हालांकि टूर्नामेंट के शुरू में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा.विनोद को रूस के इगोर सारेगोरोत्सेव से 2-3 से जबकि सुमित को उज्बेकिस्तान के दिशोद रूजमेतोव से 0-5 से हार झेलनी पड़ी. नमन को कजाखस्तान के अयाबेक ओरालबे ने 5-0 से हराया. आशीष एक करीबी मुकाबले में रूस के निकिता कुजमिन से 2-3 से हार गए. हसामुद्दीन भी उज्बेकिस्तान के मीराजिज मुरजाखलिलोव के सामने नहीं टिक पाए.