Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन पर बोले राष्ट्रपति, ‘समाज में अमन और सुधारों के लिए दिया महत्वपूर्ण योगदान’


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने जाने माने इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान (Islamic scholar Maulana Wahiduddin Khan) के निधन पर गुरुवार को गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जाने माने इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन से काफी दुखी हूं. पद्म विभूषण से सम्मानित मौलाना वहीदुद्दीन खान ने समाज में शांति, सौहार्द और सुधारों में महत्वपूर्ण योगदान दिया’.

उन्होंने कहा, ‘उनके परिवार एवं प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं’. गौरतलब है कि मौलाना वहीदुद्दीन खान का बुधवार को 96 साल की उम्र में राजधानी दिल्ली में निधन हो गया. वह हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.

मौलाना वहीदुद्दीन ने कुरान का अंग्रेजी में आसान अनुवाद किया और कुरान पर टिप्पणी भी लिखी. वह बड़े इस्लामी विद्वानों में गिने जाते थे. उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं.