वाराणसी

काशी विद्यापीठ के २१ विषयों की प्रवेश की सूची जारी


काशी विद्यापीठ सत्र २०२०-२१ विभिन्न पाठ्यक्रमों के २१ विषयों की प्रवेश सूची जारी हुई। यह जानकारी रजिस्ट्रार डॉक्टर साहब लाल मौर्य ने दी। उन्होंने बताया कि बीए, बीकॉम, बीएफए, बीएससी बायो ग्रुप ,बीएससी (मैथ ग्रुप) ,बीए- एलएलबी (आनर्स) , एलएलबी, एलएलएम, एमए -(समाजशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र) एमए (मास कॉम), एमकॉम, एमए एमएससी (गणित), एमए , एम एस सी- (भूगोल), एम ए, एम एस सी (गृह विज्ञान) फूड एंड न्यूट्रीरिशन, पीजी डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी काउंसलिंग एंड गाइडेंस, पीजी डिप्लोमा इन नेचरोपैथी एंड योग के पाठ्यक्ररमों की प्रवेश सूची जारी की गई। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यायर्थियों की प्रवेश सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु उनकेे द्वारा पंजीकृत मोबाइल पर सूचना दी गई है। संबंधित अभ्यार्थी पेमेंट गेटवेे के माध्यम से तीन दिन के अंदर शुल्क जमा कर शुल्क रसीद एवं अपने समस्त शैक्षिणिक मूल अभिलेख तथा उसकी दो छाया प्रतियों के साथ संबंधित विभाग में दो जनवरी को उपस्थित होंगे। अभिलेखों के भौतिक सत्यापन के बाद ही संबंधित पाठ्यक्रम में प्रवेश पा सकें।