- नई दिल्ली, । देश में जारी महामारी कोविड-19 के जानलेवा संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य सरकारों के साथ बैठक की। इसमें ऑक्सीजन की कमी से लेकर वैक्सीन की कीमत तक का मुद्दा उठाया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार से ऑक्सीजन के एयरलिफ्ट कराने से लेकर वैक्सीन की कीमत को लेकर कई मांगे की।
सरकारी सूत्रों के हवाले से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्रियों के बैठक का इस्तेमाल राजनीति खेलने के मंच के तौर पर किया। सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल ने वैक्सीन की कीमतों को लेकर झूठी बातें फैलाने का फैसला किया जबकि इस बात की जानकारी उन्हें है कि केंद्र अपने पास वैक्सीन अपने पास वैक्सीन की खुराक नहीं रख रही है और राज्यों को वितरित कर रही है।’