नयी दिल्ली। शुक्रवार नये साल का पहला दिन था और आज राजधानी में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन आज सोने की कीमत में 20 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ सोने का भाव 49,678 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। आपको बता दें कि पिछले कारोबारी दिन में 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
राष्ट्रीय राजधानी में चांदी का भाव 404 रुपये सस्ती हो गई है। आपको बता दें कि पिछले कारोबार में चांदी का भाव 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम था। आज नए साल के दिन चांदी के भाव में गिरावट आ गई है। इसके साथ चांदी का भाव 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का भाव 1,895 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और इसके साथ चांदी का भाव 26 . 34 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्टार पर था।
आपको बता दें कि जनवरी 2011 से लेकर 2020 तक सोना रिटर्न के मामले में सेंसेक्स और चांदी दोनों पर भारी पड़ा है। सोने ने इस दशक 151 फीसदी का रिटर्न दिया है। सोने ने 2011 तक अच्छी बढ़त ली थी लेकिन इसके बाद 2012 से 2017 तक 28000 पर सोने का दाम रहा है। सोने ने साढ़े पांच साल में ज्यादा रिटर्न नहीं दिया है। दिसंबर 2019 से सोने ने अपने दाम में बढ़ोतरी की है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोने को खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि यह योजना सर्फ पांच दिन के लिए खुली हुई है। 1 जनवरी 2021 तक इस योजना का आखिरी दिन है। आपके पास बहुत कम समय है। अगर आपने इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो देर न करें। इसके साथ इस बिक्री के साथ कई और लाभ भी मिलेंगे।