- देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसकी वजह से पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. लेकिन इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार हरे निशान में है. सुबह बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 321 अंकों की तेजी के साथ 48,197.37 पर खुला और सुबह 10.10 बजे के आसपास सेंसेक्स 789 अंकों की उछाल के साथ 48,667.98 पर पहुंच गया.
इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 108 अंकों की तेजी के साथ 14,449.45 पर खुला और थोड़ी ही देर में 217 अंकों की उछाल के साथ 14,557.50 पर पहुंच गया. निफ्टी बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी आई है, जबकि मेटल, इन्फ्रा और पीएसयू बैंक में 1-1 फीसदी की तेजी आई है.
ICICI बैंक में शानदार तेजी
ICICI बैंक के शेयर सोमवार को 6 फीसदी तक चढ़ गए. कंपनी के तिमाही के नतीजे अच्छे आए हैं जिसकी वजह से आज उसके शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. बैंक का शेयर आज करीब 6 फीसदी चढ़कर 604.90 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी के स्टैंडअलोन प्राॅफिट में करीब 260 फीसदी की बढ़त हुई है और यह 4402.61 करोड़ रुपये का रहा.