News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस

रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी, दो महीने में 3 बार बढ़े LPG के दाम


  • रसोई गैस (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोलियम कंपनियों ने दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत को 25 रुपये बढ़ा दिया है. इसके साथ ही दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये पहुंच गई है. ये नए रेट आज से लागू होंगे.
15 दिन पहले ही कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इस तरह से 15 दिनों में सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं.19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 75 रुपये बढ़ाई गई है, जिससे इसकी दिल्ली में कीमत 1693 रुपये हो गई है.

मुंबई में 14.2 किलो की बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 884.50 पहुंच गई है. वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत सबसे ज्यादा- 911 रुपये है.

दो महीने में तीन बार बढ़े दाम

पेट्रोलियम कंपनियों मे इससे पहले 18 अगस्त को कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इससे पहले, जुलाई में रेट को 25.50 रुपये बढ़ाया गया था.