News TOP STORIES नयी दिल्ली स्वास्थ्य

18+ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही क्रैश हुआ CoWIN का सर्वर,- नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के CEO


  • भारत में कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. वैक्सीनेशन का तीसरा चरण एक मई से शुरू होने जा रहा है, जिसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए बुधवार शाम चार बजे से रजिस्ट्रेशन करवाने की शुरुआत हो गई है. रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही आरोग्य ऐप व कोविन ऐप पर लोड बढ़ गया, जिसके चलते सर्वर ने काम करना बंद कर दिया और एरर दिखाई देने लगा.

बताया गया है कि कोविन पोर्टल पर बुधवार को 79,65,720 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इनमें से अधिकांश पिछले तीन घंटों (चार बजे से सात बजे तक) में हुए हैं, जिनमें ज्यादातर 18 से 44 आयु वर्ग के हैं. हमने 55,000 प्रति सेकंड हिट का ट्रैफिक देखा है. उम्मीद के मुताबिक सिस्टम काम कर रहा है.

1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने कहा कि अधिकतर दिनों में हमने एक दिन में लगभग 50 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाया है. हम आज उस संख्या से दोगुने से अधिक की उम्मीद करते हैं. हमें लगता है कि हमारा सिस्टम आज रजिस्ट्रेशन खुलने के दौरान लोड लेने में सक्षम होगा. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि वैक्सीन के लिए तभी लॉगइन करें या फिर अपॉइंटमेंट लें जब रिक्तियां दिखाई दें. ऐसा नहीं करने पर अफरा-तफरी जैसा माहौल हो जाएगा.

उन्होंने बताया है कि भारत ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड वैक्सीन की 156 मिलियन से अधिक खुराकें दी हैं क्योंकि देश अपने टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के लिए तैयार है. कोविड-19 वैक्सीन की कुल 156,526,140 खुराक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से प्राप्त की गई हैं. इनमें से कोरोना की 146,478,983 खुराक पहले ही लगाई जा चुकी हैं.

वैक्सीन लगवाने के लिए समय लेना अनिवार्य

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18 साल से अधिक आयु के सभी नागरिक कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के लिए बुधवार को शाम चार बजे से कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं. सरकार एक मई से टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू करने के लिए तैयार है. पंजीकरण कराने के लिए 18 से 44 साल तक की आयु के लोगों के लिए कोविड-19 टीका लगवाने का समय लेना अनिवार्य होगा क्योंकि शुरुआत में सीधे आकर टीका लगवाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

निजी सीवीसी से पैसे देकर लगवा सकेंगे वैक्सीन

45 साल से अधिक आयु के लोग अब भी मौके पर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ने पर 18 साल से अधिक आयु के लोगों को भी एक मई से टीका लगाने का फैसला लिया गया है. साथ ही एक मई से नागरिकों के लिए कोरोना वायरस रोधी टीकों के प्रकार और उनकी कीमतें कोविन पोर्टल पर दिखाई जाएंगी. 18 से 44 वर्ष की आयु के लोग किसी भी निजी कोविड टीकाकरण केंद्र (CVC) से पैसे देकर टीका लगवा सकेंगे, 45 साल से कम आयु के नागरिक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी सरकारी सीवीसी से टीका लगवा सकेंगे.