मुजफ्फरपुर। सरकार की ओर से भक्ति कोना संक्रमण के कारण नाइट कर्फ्यू का समय परिवर्तित कर शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक किए जाने के बाद जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को नगर पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान के नेतृत्व में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गस्ती चलाकर कर्फ्यू के आदेश के अनुरूप दुकान बंद करने, लोगों को घर में रहने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान डीएसपी नगर के द्वारा दर्जन से अधिक वाहनों को कर्फ्यू का आदेश तोड़ने के कारण रोका गया। इस दौरान बहुतेरे वाहनों से जुर्माना वसूल की गई। साथ ही कुछ वाहनों को समझा-बुझाकर छोड़ा भी गया। हालांकि नगर पुलिस उपाधीक्षक कर्फ्यू के नियम को पालन कराने के प्रति सख्त दिखे और उनके हाथों कुछ लोगों को नियम पालन में कोताही के कारण डांट और पिटाई भी लगी।