पटना

शिक्षिका टीईटी पास फिर भी हो गयी बर्खास्त


पटना (आशिप्र)। एक प्रखंड शिक्षिका पर दर्ज प्राथमिकी पर पुनर्विचार होगा। संबंधित प्रखंड शिक्षिका टीईटी (पेपर-टू) पास रहने के बावजूद प्राथमिकी एवं बर्खास्तगी की काररवाई की जद में आ गयीं।

दरअसल, मुंगेर जिले के तारापुर के मध्य विद्यालय, विहगा की प्रखंड शिक्षिका श्रीमती चांदनी कुमारी पर टीईटी (पेपर-टू) पास रहने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज हो गयी। इसके साथ ही उन्हें बर्खास्त भी कर दिया गया। जब यह मामला शिक्षा विभाग पहुंचा, तो उनके टीईटी (पेपर-टू) के रिजल्ट का सत्यापन कराया गया। सत्यापन में उजागर हुआ कि संबंधित प्रखंड शिक्षिका टीईटी (पेपर-टू) पास हैं।

इसके मद्देनजर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने निगरानी विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। उसमें संबंधित प्रखंड शिक्षिका पर दर्ज प्राथमिकी पर पुनर्विचार करते हुए अपेक्षित काररवाई की सिफारिश की गयी है।

इस बीच परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने संबंधित प्रखंड शिक्षिका को फिर से योगदान कराने की मांग की है। इस बाबत मुख्यमंत्री, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक को संगठन ने पत्र लिखा है।