-
-
- कहा-सभी को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
- गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी मिलेगी ये सुविधा
-
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित किया है। साथ ही सभी को कोरोना वैक्सीन दिये जाने की मंजूरी भी दी है। पत्रकारों के लिये उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है। राज्य सरकार ने ये जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि सूबे में काम रहे सभी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन में प्राथमिकता के आधार पर दी जायेगी। सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ ही गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी ये सुविधा देने का फैसला लिया है।
गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी से सत्यापन कराना होगा। तब उन्हें ये सुविधा मिलेगी। सरकार ने कहा है कि कोरोना के समय में पत्रकार भी प्रहरी की भूमिका निभा रहे हैं। वे लोगों को कोरोना के खतरे से आगाह कर रहे हैं।