पटना

गया: खिजरसराय एवं महकार स्वास्थ्य केन्द्र का डीएम ने किया निरीक्षण


गया। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के अप्रत्याशित प्रसारको देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के एएनएमएमसीएच, जय प्रकाश नारायण अस्पताल, शेरघाटी, टिकारी सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं के संबंध में आवश्यक सुविधा की समीक्षा व निरीक्षण किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी द्वारा आज खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं खिजरसराय तथा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर, नीमचक बथानीका निरीक्षणकर अस्पतालमें भर्ती मरीजोकी ईलाज, दवा, खानपान, आक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में भर्ती मरीजो से जानकारी प्राप्त करते हुए चिकित्सकों एवं पारामेडिकल स्टाफ को आवश्यक निदेश दिए गए।

जिला पदाधिकारी द्वारा खिजरसराय एवं महकार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण एवं कोविड जांच की जानकारी प्राप्त किया। साथ ही खिजरसराय बाजार में बनाये गए कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया गया। खिजरसराय बाजार सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में खिजरसराय में सभी संबंधित दुकान बंद पाए गए, केवल दवा दुकान तथा आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुली थी। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की निर्धारित समयपर यह दुकान भी बन्द हो जाती हैं।

जिला पदाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खिजरसराय में बैठे टीका लेने वाले व्यक्तियों से अनुरोध किया कि ग्रामीण क्षेत्र के योग्य लोगों को कोविड-19 का टीका लेने हेतु प्रेरित करे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को और अधिक टीका पड़ सके। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में टीकाकरण कराने का निदेश दिया गया साथ ही जांच केंद्र तथा टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रतिदिन 250 जांच करने का निदेश दिया। बताया गया कि ओपीडी नियमित रूप से चल रहा है, साथ ही उन्होंने मेडिकल किट का निरीक्षण करते हुए दी जा रही दवाओके बारे में जानकारी प्राप्त किया।

जिला पदाधिकारी ने भर्ती मरीजो से अस्पतालमें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किया। अस्पताल में लगे आक्सीजन फ़्लो मीटर का जायजा लिया गया। बताया गया कि अस्पतालमें 09 फ्रलो मीटर कार्यरत हैं। अस्पताल में 10 बेड आक्सीजन सिलिंडर सहित तैयार है। अस्पताल के लेबर रूम का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि सामान्य लेबर रूम एवं कोविड से संक्रमित लेबर रूम अलग-अलग बनाये गए हैं, ताकि किसी मरीजको संक्रमण न फैल सके।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार, खिजरसरायका निरीक्षण जिला पदाधिाकारी द्वारा किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कोरोना टेस्ट की जांच, टीकाकरण के संबंधा में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त किया। बताया गया कि 6 बेड कोरोना मरीज के लिए आक्सीजन सिलिंडर सहित बिल्कुल तैयार रखे गए हैं।

जिला पदाधिकारी ने मेडिकल आक्सीजन कंट्रोल पैनल का निरीक्षण किया तथा निदेश दिया कि सप्ताहके कम से कम 2 दिन कोविड 19 का टीकाकरण हेतु समय निर्धारितकर प्रचार प्रसार करावें। बताया गया कि 3 चिकित्सक कार्यरत है तथा ओपीडी नियमित रूप से चल रहा है। प्रसव कार्य भी अस्पताल में कराए जा रहे हैं।