Latest News नयी दिल्ली पंजाब

ऑक्सीजन, वैक्सीन और दवाओं की कमी, सीएम कैप्टन बोले केंद्र पर दबाव बनाएं सांसद


चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने केंद्र सरकार पर कोविड सप्लाई को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार जरुरत के मुताबिक ऑक्सीजन (Oxygen), वैक्सीन (Covid Vaccine) और जरूरी दवाओं का कोटा मुहैया नहीं करा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार वेंटिलेटर फ्रंट( Ventilator front) पर भी पिछड़ रहा है, क्योंकि केंद्र सरकार ने राज्य को 809 वेंटीलेटर तो मुहैया करवाए हैं लेकिन उन्हें स्थापित करने के लिए बीइएल इंजीनियर ही नहीं हैं. उन्होंने पंजाब के कांग्रेस सांसदों से केंद्र सरकार पर रोजाना 195 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाने की अपील की है.
 हरियाणा को पंजाब की अपेक्षा अधिक ऑक्सीजन कोटा

मुख्यमंत्री ने इस बात की तरफ इशारा किया कि भाजपा शासित पड़ोसी राज्य हरियाणा को पंजाब की अपेक्षा अधिक ऑक्सीजन कोटा और अधिक टैंकर मिल रहे हैं. इस मामले पर गंभीरता जाहिर करते हुए दोनों सदनों के संसद सदस्यों ने वादा किया कि उनके एम.पी.लैड फंड (MPLAD funds) का प्रयोग सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित करने के लिए की जाए. जिससे बाहरी राज्यों पंजाब में आने वाले लोगों का भी इलाज किया जा सके.