Latest News राजस्थान

कोरोना संक्रमित आसाराम की सेहत बिगड़ी, एम्स में किया गया शिफ्ट


  • Jodhpur: जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती आसाराम की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जोधपुर एम्स शिफ्ट किया गया है। 6 मई को उन्हें तबीयत खराब होने पर जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई लाया गया था जहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद 24 घंटों के अंतराल में अब उन्हें जोधपुर के ही एम्स ले जाया गया है जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। आसाराम की जांच मे कोरोना की पुष्टि हुई है।

अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन दुराचार के मामले में सजायाफ्ता कथावाचक आसाराम की बुधवार को तबीयत नासाज हो गई थी। इसके बाद पुलिस जाब्ते के साथ आसाराम को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया था। इसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि भी हुई थी। लगभग 24 घंटों के अंतराल के बाद शुक्रवार रात को आसाराम को गांधी अस्पताल से एम्स शिफ्ट किया गया है। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक तौर पर तो धारणा की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन तबीयत नासाज होने के साथ सुरक्षा व्यवस्था और आसाराम के समर्थकों की भीड़ भी एम्स शिफ्ट करने की बड़ी वजह मानी जा रही है। एम्स शिफ्ट करते समय भी आसाराम ने ऑक्सीजन लेने के लिए मास्क लगा रखा था।