पटना

जाले: आंधी-पानी में कई घर समेत आम व लीची की फसल तबाह


जाले (दरभंगा)(आससे)। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों व सीमावर्ती क्षेत्रों में रविवार की अहले सुबह एक साथ हुए आंधी-तुफान व वारिस से कई झोपड़ीनुमा व एस्बेस्टस युक्त माकान तबाह हो गए एवम साथ ही आम व लीची की फसल को भारी नुकसान हुआ।

इस बीच अतरबेल-जाले मुख्य मार्ग में कदम चौक से प्लस टू ठाकुर विन्देश्वर शर्मा उच्च विद्यालय के बीच कई जगह सनहपुर पावर सब स्टेशन से इस इलाके में जाने वाली हाईटेंशन विद्युत संचरण तार, दर्जनों बिजली के खंभा सहित कई पेड़ गिर गए। इसके कारण जाले-भड़बारा मुख्य मार्ग कई घण्टों के लिए बाधित हो गया। वहीं रतनपुर, ब्रह्मपुर, कछुआ आदि गांवों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।

जानकारी के अनुसार कछुआ के वार्ड संख्या में आई तेज आंधी से नल जल योजना की पानी की टंकी तनोज कमती के आंगन में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया है। रतनपुर के वार्ड 12 में बालकृष्ण कृषि सेवा केंद्र के गोदाम का छप्पर उड़ जाने से कृषि सेवा केंद्र का 200 बोरा यूरिया, 15 बोरा पोटाश, 30 बोरा अमोनियम सल्फेट, 50 बोरा डीएपी, तीन क्विंटल जिंक, साढ़े चार क्विंटल सुजान पशुचारा का बीज इसमें नष्ट हो गया।

वहीं वार्ड 13 निवासी कृष्ण बिहारी ठाकुर का अनाज भंडारण कक्ष, पशुचारा कक्ष तथा पशु शेड का छप्पर उर गया।  इस दौरान काले बादलों ने आसमान को पूरी तरह से ढंक लिया एवम आधे घण्टे से अधिक समय तक तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई, इसमे अधिकांश गांव के कच्चे घर क्षतिग्रस्त हो गए।