Latest News नयी दिल्ली

राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, कहा- अब गांवों में भी परमात्मा निर्भर!


  • नई दिल्ली,  कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अब ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि पिछले साल जब कोरोना ने देश में दस्तक दी थी तो ग्रामीण इलाके इस वायरस की जद से दूर थे, लेकिन अब दूसरी लहर में गांव भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसको लेकर अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “शहरों के बाद, अब गांव पर भी परमात्मा निर्भर!” इस कैप्शन के साथ राहुल गांधी ने एक फोटो भी शेयर की है, जो एक खबर का स्क्रीनशॉट है।

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर राहुल ने फिर बोला हमला

इससे पहले रविवार को ही राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए केंद्र की महत्वकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने एक फोटो इंडिया गेट के आसपास चल रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की शेयर की तो वहीं दूसरी तरफ अन्य फोटो में लोगों की लंबी लाइन नजर आ रही है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए लगी हुई है। इन दोनों तस्वीरों के जरिए राहुल गांधी ने कहा कि इस देश की जनता को PM आवास नहीं, सांस चाहिए!