Latest News पटना बिहार

Pappu Yadav Arrested: समर्थकों ने वजह पूछी तो भड़की पुलिस,


  • मंगलवार की सुबह जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव के पटना के उत्तरी मंदिरी स्थित उनके आवास पर बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस का कहना था कि लगातार लॉकडाउन के नियमों की पप्पू यादव अनदेखी कर रहे थे.

पटनाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की मंगलवार सुबह हुई गिरफ्तारी के बाद पटना के गांधी मैदान थाना के बाहर उनके कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. डीएसपी, थाना प्रभारी और पप्पू यादव के समर्थकों के बीच जमकर बहस हुई. पार्टी से जुड़े लोगों के पूछे जाने पर कि गिरफ्तार क्यों किया गया है इसपर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया और कहने लगे नहीं बताएंगे, जहां जाना है जाओ.

इस दौरान पुलिस की ओर से मीडिया को और अन्य लोगों को दो गज की दूरी रखने के लिए कहा जाने लगा. इसके बाद जब खुद मीडिया बोली कि दो गज पुलिस की ओर से भी बनाया जाए तब जाकर पुलिस शांत हो गई. इसके बाद पुलिस ने कुछ सवालों का जवाब दिया. पुलिस ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी लॉकडाउन उल्लंघन और प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर किया गया है. इसकी जानकारी पप्पू यादव को दे दी गई है. जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए वह होगी.

दरअसल, मंगलवार की सुबह जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव के पटना के उत्तरी मंदिरी स्थित उनके आवास पर बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस का कहना था कि लगातार लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे पप्पू यादव को नियमों का पालन करने को लेकर चेतावनी दी गई थी.