News TOP STORIES नयी दिल्ली

नदियों में अनगिनत शव बह रहे हैं., पीएम को सेंट्रल विस्टा के अलावा कुछ दिखता ही नहीं- राहुल गांधी


  • नई दिल्ली,। देश में कोरोना के बिड़ते हालातों को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘नदियों में बहते अनगिनत शव,अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक़! PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं।’

मालूम हो कि देश में कोरोना तांडव मचा रहा है। भारी संख्या में मरीजों की आमद से अस्पतालों की हालत बिगड़ती जा रही है। देश के कई अस्पताल ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और वेंटिलेटर बेड की कमी से जूझ रहे हैं।

वहीं, यूपी, बिहार और हरियाणा से नदियों में कोरोना मरीजों के शव मिलने की भी घटना सामने आई थी। स्थिति ये हो गई है कि श्मशान घाटों में मरीजों के दाह संस्कार के लिए जगह तक नहीं मिल रही है।

सेंट्रल विस्टा को लेकर क्यों निशाने पर मोदी सरकार

कोरोना की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा पर उंगली उठनी शुरू हो गई है। विपक्षी दलों द्वारा मांग की जा रही है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस परियोजना के निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए। दरअसल इस परियोजना के तहत एक नए संसद भवन और नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा।

इसके तहत प्रधानमंत्री आवास और उप राष्ट्रपति भवन का भी निर्माण किया जाना है। राहुल गांधी समेत कई नेता कोरोना काल में इस परियोजना पर लगातार जारी काम को लेकर सवाल उठा चुके हैं। राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा परियोजना को आपराधिक बर्बादी करार दिया था। इस परियोजना की आधारशिल नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को रखी थी।