संगीत जगत के दिग्गज म्यूजिशियन ए आर रहमान अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने म्यूजिक से उन्होंने कई जनरेशन्स को अपना दीवाना बनाया है। उनकी धुनों ने देश का नाम विश्वभर में गर्व से ऊंचा किया है। इसके पीछे की वजह रही है ए आर का अपार टेलेंट, कड़ी मेहनत और डेडिकेशन. रहमान काम के दौरान कोई भी डिस्टर्बेंस नहीं चाहते हैं। इसलिए वे दिन में कभी धुने बनाना पसंद नहीं करते हैं, हमेशा रात के वक्त का इंतजार करते हैं। उनके हिसाब से रात का समय रियाज के लिए और मेंटल रिलेक्सेशन के लिए अच्छा समय है। मगर रंगीला फिल्म के दौरान सिर्फ एक टीवी की वजह से ए आर रहमान म्यूजिक नहीं कंपोज कर पाए थे। ये किस्सा एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने बताया था. राम गोपाल वर्मा ने किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि- मैं और रहमान 5 दिन के लिए गोवा में रुके। रहमान अलग कमरे में थे और मैं अलग कमरे में. पहले दिन उसने कहा कि वो कुछ बना रहा है और कल सुनाएगा। कल का दिन निकला शाम निकल गई। फिर उसके अगले दिन भी हाल वैसा ही था. मैंने कहा कि रहमान, मुझे शूट करना है। कैसे होगा. रहमान ने कहा कि कोई गाना नहीं बन पाया है। फिर रहमान ने मुझसे कहा कि अगले बार जब भी हम लोग कहीं कमरा लें तो ये सुनिश्चित कर लें कि वहां पर टीवी ना हो। क्योंकि पूरे 4 दिन उसने सिर्फ टीवी ही देखा. मेरा तो मन किया कि मैं रहमान के नाक में एक घूसा मार दूं. वो ऐसा कैसे कह सकता है। मैं बहुत गुस्साया था. मैंने फ्लाइट पर उससे बात तक नहीं की. मगर जब चेन्नई से उसने हाए रामा गाना तैयार कर के भेजा तो फिर मुझे खुशी हुई और मैं अचंभित था. गाना वाकई में अच्छा बना था. बता दें कि किस्सा उस दौरान का है जब ए आर रहमान फिल्म रंगीला में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे।
Related Articles
दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी
Post Views: 750 बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण कोरोना को हराकर अब पूरी तरह से ठीक हो गए है. बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. बैडमिंटन खिलाड़ी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण को इसी महीने तबीयत बिगड़ने के बाद ने बेंगलुरू के […]
ओपनिंग वीकेंड में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने की छप्परफाड़ कमाई
Post Views: 861 Sooryavanshi Box Office Collection Day 3 सिंघम सिंघम 2 और सिम्बा के बाद सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। फिल्म के क्लाइमैक्स में अजय देवगन और रणवीर सिंह ने भी अपने-अपने कॉप अवतारों में स्पेशल एपीयरेंस दिया है। नई दिल्ली, । कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान लगभग डेढ़ साल […]
ममता दीदीको मिस कर रहे हैं शाहरुख
Post Views: 1,356 कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 26वें एडिशन का शुभारंभ शुक्रवार को कर दिया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के ढेरों कलाकार इस इनॉगरेशन इवेंट में मौजूद रहे. सुपरस्टार शाहरुख खान जो कि बंगाल के ब्रांड एंबेसडर हैं, उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए इस इवेंट को अटेंड […]