Latest News उत्तर प्रदेश प्रयागराज

प्रयागराज के कुछ इलाकों में आज मनाई जा रही है ईद, असमंजस की स्थिति


  • वैसे तो देशभर के ज्यादातर हिस्सों में कल ईद मनाई जाएगी, लेकिन प्रयागराज के कुछ इलाकों में आज ही ईद का त्योहार मनाया जा रहा है.

प्रयागराज. देश के ज्यादातर हिस्सों में ईद-उल-फितर का त्योहार कल पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जाएगा, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज के कुछ हिस्सों में ईद आज ही मनाई जा रही है. दरअसल, प्रयागराज के शहर काजी ने देर रात चांद देखने की तस्दीक करते हुए ईद आज ही मनाए जाने का ऐलान किया था. हालांकि तब तक ज्यादातर लोग सो चुके थे और उन्हें इसकी खबर नहीं हुई. सुबह तक ऊहापोह की स्थिति कायम रही.

प्रयागराज में आज जामा मस्जिद समेत कई मस्जिदों में प्रोटोकॉल के साथ नमाज अदा की गई, जबकि ज्यादातर लोगों ने घरों पर ही नमाज पढ़ी. जिले में आज आधे से कम लोग ही ईद मना रहे हैं, जबकि ज्यादातर लोग कल त्योहार मनाएंगे. मस्जिदों में नमाज के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया. मस्जिदों में सिर्फ 5 लोगों ने ही नमाज पढ़ी. इस दौरान देश और दुनिया से कोरोना की महामारी के खात्मे के लिए खास तौर पर दुआएं की गई.