सिडनी (एजेन्सियां)। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को यह कहकर पृथकवास को लेकर उठे विवाद को कम करने की कोशिश की कि उनकी टीम कड़े जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल से परेशान नहीं है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि जबकि पंचतारा होटल के बाहर जिंदगी सामान्य नजर आती है तब कमरों में बंद रहना चुनौतीपूर्ण है। अज्ञात मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भारतीय टीम सिडनी में पृथकवास के नियमों के कारण नाखुश है। खिलाडिय़ों को होटल में ही रहना पड़ रहा है तथा ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट मैच के लिये इससे भी कड़े नियम जारी किये गये हैं जहां खिलाड़ी अपने कमरों से भी बाहर नहीं निकल पाएंगे। भारतीय कप्तान ने इस संबंध में पूछे गए कई सवालों के जवाब में कहा, हम इससे परेशान नहीं हैं लेकिन हां यह कुछ चुनौतीपूर्ण है क्योंकि सिडनी में जिंदगी सामान्य नजर आती है। हम कतई परेशान नहीं हैं क्योंकि हम जानते हैं कि यहां हमारी प्राथमिकताएं क्या हैं। माना जा रहा है कि क्वीन्सलैंड में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसा जैव सुरक्षित माहौल होगा जहां खिलाड़ी एक दूसरे से मिल सकते हैं। रहाणे ने दौरे से हटने की अज्ञात रिपोर्टों को दरकिनार करते हुए स्पष्ट किया कि टीम का ध्यान गुरुवार से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर है। रहाणे ने कहा, हम सभी तैयार हैं और हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम जानते हैं कि सिडनी में जिंदगी सामान्य है लेकिन खिलाड़ी अपने कमरों तक सीमित है जो ठीक है। हम जानते हैं कि इससे कैसे निबटना है और हम किसी भी तरह की परिस्थिति के लिये तैयार हैं। मेलबर्न टेस्ट में भारत की जीत के नायक ने कहा, हम किसी चीज की शिकायत नहीं कर रहे हैं और केवल मैच पर ध्यान दे रहे हैं। हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की नयी चीजें सीखने की ललक और हरफनमौला रविन्द्र जडेजा की बल्लेबाजी में सुधार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के शुरूआती दो मैचों में भारत को काफी फायदा हुआ है। अश्विन दस विकेट के साथ श्रृंखला में अब तब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल है। जडेजा ने मेलबर्न में खेले गये दूसरे टेस्ट में अहम मौके पर अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ कप्तान के साथ शतकीय साझेदारी निभाकर टीम की जीत की नींव रखी थी। अश्विन की धारदार गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा, वह हमेशा नयी चीजें सीखने की कोशिश करता है। उनके पास अच्छा कौशल है लेकिन वह हमेशा नयी चीजें सीखना चाहते हैं और यही अश्विन को महान बनाता है। मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा प्रदर्शन अगले दो टेस्ट मैचों में भी जारी रखेंगें। रहाणे जब पृथकवास से जुड़े सभी सवालों का एक जैसा जवाब दे रहे थे तब उन्होंने सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद टीम के स्वदेश लौटने की संभावना संबंधी प्रश्न को भी टाल दिया। उन्होंने कहा, हम खिलाड़ी हैं और केवल इस टेस्ट मैच पर ध्यान दे रहे हैं और प्रबंधन फैसला करेगा। जहां तक हमारी बात है तो यह मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से जुड़ा है। टेस्ट मैच कल से शुरू हो रहा है और हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करके मैच जीतना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारी क्वीन्सलैंड में खिलाडिय़ों को संभावित राहत देने के बारे में बात कर रहे हैं। रहाणे ने कहा, अगर खिलाड़ी मैदान पर साथ में होते हैं तो फिर होटल में पहुंचने पर कमरों तक ही सीमित कैसे रह सकते हैं। कम से कम वे एक दूसरे से बात तो कर सकते हैं और शाम को साथ में भोजन कर सकते हैं।
Related Articles
IPL 2022: केएल राहुल और विराट कोहली होंगे आमने-सामने,
Post Views: 556 नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मैच में केएल राहुल की टीम और फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में बैंगलोर की टीम आमने-सामने होगी। पिछले कुछ मैचों की बात करें तो आरसीबी को भले जीत मिली हो लेकिन उसका शुरुआती बल्लेबाजी क्रम प्रभावी नहीं रहा है। फाफ डु प्लेसिस के […]
ENG Vs BAN: डेविल मलान ने खेली तूफानी शतकीय पारी इंग्लैंड ने बांग्लादेश के सामने रखा 365 रन का लक्ष्य
Post Views: 343 ENG Vs BAN Live Score: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच आज वर्ल्ड कप (World Cup 2023 Match Today) का सातवां मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 364 रन लगाए हैं। टीम की ओर […]
IPL: आइपीएल फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इन दो मैदानों पर हो सकते हैं प्लेआफ और फाइनल मुकाबले
Post Views: 383 नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के आखिरी चार मैचों का वेन्यू अहमदाबाद और कोलकाता हो सकता है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार क्वालिफायर वन और एलिमिनेटर मैच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में जबकि क्वालिफायर टू और फाइनल मैच वर्ल्ड के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में […]