- कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच ईद के मनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से अपील की है, कि कोरोना संक्रमण के कारण सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें. इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राज्यवासियों को ट्वीट कर ईद की बधाइयां दीं हैं.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को ईद के पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने ईद के चांद का दीदार होने के बाद ट्वीट कर कहा, ” ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश और देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं. खुदा सभी लोगों पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से भरा रहे.”
घर में रहकर मनाएं ईद
वहीं, कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच ईद के मनाए जाने पर उन्होंने राज्यवासियों से अपील की, कि कोरोना संक्रमण के कारण सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें. इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राज्यवासियों को ट्वीट कर ईद की बधाइयां दीं हैं.