Latest News बिजनेस राष्ट्रीय

सेंसेक्स में 260 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी उछाल


  • मुंबई वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रूझानों के बीच आज 8 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सिंगापुरियन एक्सचेंज (Singaporean Exchange) पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.20 फीसदी की बढ़त के चलते अनुमान के मुताबिक ही सेंसेक्स ( Sensex) व निफ्टी (Nifty) में तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 59900 और निफ्टी 17800 के पार है।

सेंसेक्स इस समय 260 अंकों की तेजी के साथ 59,938 और निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 17,880 पर है। आज आरबीआई की मौद्रिक नीतियों (RBI’s monetary policies) का ऐलान होना है जिसका असर घरेलू मार्केट पर दिख सकता है।

आज कारोबार के दौरान Reliance, Vodafone Idea, Airtel, Zee Entertainment, HDFC Bank, Aditya Birla Titan और TCS पर फोकस रहेगा। आज बीएसई पर लिस्टेड इको रीसाइक्लिंग, इंटीग्रेटेड कैपिटल सर्विसेज, कनेल इंडस्ट्रीज, मिश्टन्न, एवीटी नैचुरल प्रोडक्ट्स, शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग, सन रिटेल और टीसीएस के वित्तीय नतीजे आएंगे।