Latest News मनोरंजन

कभी भी हो सकती है बबीता जी की गिरफ्तारी, SC/ST एक्ट की गैर-जमानती धाराओं में केस दर्ज


  1. मुंबई। टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) इन दिनों अपने कॉन्ट्रोवर्सियल बयान को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब डेब्यू से पहले एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिससे SC/ST समुदाय के लोगों को काफी चोट पहुंची। वहीं, अब एक्ट्रेस के खिलाफ SC/ST एक्ट की गैर-जमानती धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के खिलाफ नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने हरियाणा के हांसी में एफआईआर दर्ज कराई है। यह FIR आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दर्ज की गई है। इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार अधिनियम भी शामिल हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 295A और SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(R), 3(1)(S) और 3(1)(U) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये सभी धाराएं गैर जमानती हैं। जिसके मुताबिक अगर पुलिस कार्रवाई करते हुए मुनमुन को गिरफ्तार करती है। तो उनकी जमानत नहीं हो सकेगी।